← GO BACK
हरियाणा पहुंचीं कंगना रनोट: कड़ी सुरक्षा में भाई के ससुराल रुकीं
चरखी दादरीः मंडी से भाजपा सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनोट मंगलवार को हरियाणा पहुंची। वह चरखी दादरी में अपने भाई के ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आईं। इस दौरान उन्होंने दादरी के बाजार में शॉपिंग की।सांसद ने शॉपिंग के बाद बाला वाला मंदिर में पहुंचकर पूजा की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से भी बात की। जहां कंगना और उनका परिवार ठहरा है, वहां सुरक्षा कड़ी की गई है।बता दें कि सांसद के भाई का ससुराल चरखी दादरी के खेड़ी बत्तर गांव में है। इस गांव की रहने वाली रितु की शादी कंगना के भाई से हुई है।
← Go Back
←Go Back