पंचकूला: पंचकुला में तीन साल की बच्ची का मैन होल में गिर कर मौत
पंचकूला। शहर में हुई तेज बरसात के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। एक बच्चा सड़क पार करते हुए मैन होल में गिर गया। मैन होल का ढक्कन खुला होने की वजह से बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना पंचकूला सेक्टर 12ए के पास हाईवे पर हुई है। जानकारी के अनुसार तीन साल का मासूम अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहा था। बारिश की वजह से सड़क पर पानी जमा था। सड़क पार करते समय बच्चा खुले मैन होल में जा गिरा। पानी के तेज बहाव के चलते वह बह गया। घटना का पता चलते ही हाइवे से गुजर रहे लोग वहां इकट्ठा हो गए। बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे की मां बेटे के लिए परेशान है। महिला अपने बेटे को बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रही है। मां का रो-रो कर बूरा हाल है। बच्चे का नाम बीपनाह है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को भी दी गई है। हालांकि अभी तक पुलिस भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।
पंचकुला में तीन साल की बच्ची का मैन होल में गिर कर मौत होना अति दुखदायक : प्रेम गर्ग
।आप नेता प्रेम गर्ग ने पंचकूला सेक्टर 12ए में आज बारिश के चलते हुए तीन साल की नन्ही सी बच्ची के मैन होल में गिरकर वह जाने से जान गवां देने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बच्ची की लाश सेक्टर 6, हस्पताल में रखी है। उनका कहना है कि ये नगर निगम की बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा है। इस की ज़िम्मेदारी तय होनी चाहिए और दोषी अफ़सरों को आरोपित किया जाए। ये भी पक्का किया जाये कि भविष्य में ऐसी कोई दुखदायी दुर्घटना न हो। नगर निगम हर साल करोड़ों रुपया ख़र्च करके स्टॉर्म लाईनस साफ़ करवाने का दावा करता है लेकिन हर साल बारिश के दिनों में पूरा पंचकूला पानी भराव से लबालब हो जाता है और जगह जगह बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है ऐसी समस्याओं का पूर्ण रूप से दूरगामी समाधान होना चाहिए प्रेम गर्ग ने यह भी माँग की है के बच्ची के परिवार को उचित मुआवज़ा मिले। उन्होंने दुखी परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और मृत बच्ची आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →