← GO BACK
हरियाणाः झज्जर में बड़ा हादसाः ट्रैक्टर के नीचे आने से ट्रैक्टर चालक की मौत
झज्जर, 27 अक्तूबर, 2024ः झज्जर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। झज्जर-गुरूग्राम मार्ग पर ट्रक्टर के नीच आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है जबकि मृतक के भाई ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि एक कार द्वारा ट्राली को पीछे से टक्कर मारने की वजह से हादसा हुआ है। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है।
← Go Back
←Go Back