पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैंप में डॉ. अनिल पाण्डेय सम्मानित
हरियाणा राज्य के दल नायक के रूप में कैंप में लिया भाग
रमेश गोयत
पंचकूला, 27 अक्तूबर। सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय को जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैंप में हरियाणा राज्य के दल नायक के रूप में सक्रिय भागीदारी के लिए एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक सिंधु प्रकाश भटनागर और राजस्थान यूथ बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश चंद पहाडिया द्वारा सम्मानित किया गया।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत इस दस दिवसीय कैंप का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर द्वारा 14 से 23 अक्टूबर तक किया गया। कैंप में हरियाणा समेत राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के 200 एनएसएस स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कैंप में हरियाणा राज्य से 34 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस कैंप में सेक्टर-1 कॉलेज के दो होनहार स्वयंसेवकों आदित्य और आयुष सैनी को भी भाग लेने का अवसर मिला है। यह पहली बार है जब पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैंप में कॉलेज के दो स्वयंसेवकों को एक साथ कैंप में भाग लेने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में चयनित होने वाले स्वयंसेवक नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एक माह के गणतंत्र दिवस कैंप में भाग लेंगे, जहां उन्हें कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड के दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सलामी देने का अवसर मिलेगा। डॉ पाण्डेय की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राध्यापकों में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य नरेन्दर सिवाच समेत एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी उन्हें अपनी बधाइयां दी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →