पंजाब की हवा हो रही खराब! अमृतसर में 318 हुआ एक्यूआई
चंडीगढ़, 28 अक्तूबर, 2024ः देश में सबसे अधिक पराली जलाने के मामले पंजाब में ही सामने आ रहे हैं। जिसका असर इसकी आबो-हवा पर भी पड़ रहा है। रविवार रात 12 बजे तक पंजाब के अमृतसर का ऐवरेज एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ के हालात भी ठीक नहीं है। यहां सेक्टर 53 में ऐवरेज एक्यूआई 224 दर्ज किया गया। रविवार-सोमवार की रात 11 बजे एक्यूआई 343 तक पहुंच गया था। वहीं, पंजाब के जालंधर में ऐवरेज एक्यूआई 180, खन्ना में 149, लुधियाना में 166, मंडी गोबिंदगढ़ में 222 और पटियाला में 196 दर्ज किया गया। यानी कि चंडीगढ़ सहित पंजाब के अधिकतर शहरों में ग्रैप-2 लागू हो चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →