LPG से Credit Card तक 1 नवंबर से बदलने जा रहे यह नियम: जेब पर पड़ेगा सीधा असर
चंडीगढ़, 28 अक्तूबर, 2024ः अक्टूबर महीना कुछ दिन में खत्म होने वाला है। ऐसे में नवंबर माह शुरु होते ही कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार भी 1 नवंबर को 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
ATF, CNG और PNG के रेट 1 नवंबर को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF), CNG, और PNG की कीमतों में भी बदलाव किए जाएंगे। CNG और PNG के भाव भी प्रभावित हो सकते हैं।
SBI क्रेडिट कार्ड नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड नियमों में 1 नवंबर से बदलाव किया जा रहा है। अनसिक्योर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75% फाइनेंस चार्ज देना होगा। इसके अलावा बिजली, पानी, एलपीजी, और अन्य यूटिलिटी सेवाओं पर ₹50,000 से अधिक के भुगतान पर 1% अतिरिक्त चार्ज लागू होगा।
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को 1 नवंबर से स्पैम मैसेज को ट्रेस और ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। अब JIO, Airtel जैसी कंपनियां स्पैम नंबर्स को ब्लॉक करेंगी ताकि यूजर्स को अनचाहे मैसेज न मिलें।
त्योहारों, सार्वजनिक अवकाश, और विधानसभा चुनावों के कारण बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहेंगी। बैंक बंद रहने के दौरान आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से जारी रख सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →