महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ही विजयी होगी: अनिल विज
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ही विजयी होगी : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कांग्रेसी खुद एक-दूसरे की नकल कर रहे हैं, इसीलिए इनका विधायक दल का नेता अभी तक तय नहीं हुआ है : मंत्री अनिल विज
चंडीगढ़/अम्बाला, 29 अक्टूबर
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ही विजयी होगी।
श्री विज आज पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सपा नेता अखिलेश यादव के बयान की महाराष्ट्र में भाजपा को हार मिलेगी पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह सारे डायलॉग तो विपक्ष के नेता हरियाणा के लिए भी बोलते थे लेकिन सभी गलत साबित हो गए। पहले तो सभी अपने अपने लिए सेल्फ सजा जनता के सामने झूठ बोलने के लिए तय करे और महाराष्ट्र में भी भाजपा ही विजय होगी।
सुरजेवाला खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नकल कर रहे हैं : मंत्री अनिल विज
इग्नू बोर्ड के पेपरों में नकल को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कौन सा नकल राज चल रहा है, सुरजेवाला खुद भूपिंदर सिंह हुड्डा ही नकल कर रहे है। शैलजा भूपेंद्र हुड्डा की नकल कर रही है, इसी कारण से इनका अभी तक विधायक दल का नेता तय नहीं हुआ, नकल तो ये लोग मार रहे है।
नामांकन भरते समय मिल्लका अर्जुन खड्गे को बाहर खड़ा किया : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के बयान कि वायनाड की जनता की सेवा पूरे दिल से करेगी पर सवाल करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि इन्होंने क्या कभी किसी की सेवा की है। उन्होंने कहा नामांकन भरने के वक्त मालिका अर्जुन खड़गे को बाहर खड़ा कर दिया अंदर सिर्फ गांधी परिवार था। अगर उनको जरा भी शर्म है तो अपना एक आदमी कम कर देते। उन्होंने कहा माना चुनाव आयोग की हिदायत है तो अपना एक आदमी कम कर देते लेकिन कांग्रेस मतलब गांधी परिवार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →