धान की लिफ्टिंग का मामलाः पंजाब में आज AAP बीजेपी दफ्तर का करेगी घेराव
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 30 अक्तूबर, 2024ः पंजाब में धान की लिफ्टिंग को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। चंडीगढ़ स्थित पंजाब बीजेपी के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सुबह साढ़े 11 बजे के करीब AAP नेता सेक्टर-37 बतरा थिएटेर के पास जुटेंगे। इसके बाद वह बीजेपी कार्यालय की तरफ जाएंगे।प्रदर्शन की अगुवाई हरजोत सिंह बैंस, हरभजन सिंह ईटीओ और तरनप्रीत सिंह करेंगे। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से पूरे इंतजाम किए गए हैं। पुलिस की कोशिश है कि उन्हें वहां तक न पहुंचने दिया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →