पंजाब-चंडीगढ़ की हवा हुई बेहद खराब, 300 पार पहुंचा AQI
चंडीगढ़, 31 अक्तूबर, 2024ः पंजाब-चंडीगढ़ सहित पूरे भारत में दिवाली को लेकर असमंजस बना हुआ है। ऐसे में बुधवार रात से पटाखों का प्रयोग बढ़ने लगा। जिसके बाद पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है।चंडीगढ़ सहित पंजाब के अमृतसर, जालंधर, मंडी गोबिंदगढ़ और पटियाला में रात 9 से 12 बजे तक प्रदूषण 300 पार चला गया। चंडीगढ़ के सेक्टर 53 में रात 9 बजे एक्यूआई 349 दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर में रात 11 बजे एक्यूआई 344, जालंधर में रात 11 बजे एक्यूआई 329, मंडी गोबिंदगढ़ में रात 11 बजे एक्यूआई 336 और पटियाला में रात 10 बजे 350 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं वायु प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों से लेकर गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। साथ ही आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी हो रही हैं। ऐसे में यदि बहुत ज़रूरी हो फिर ही बाहर निकलें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →