मां शक्ति के आशीर्वाद से शक्ति रानी शर्मा ने किया चुनावी शंखनाद
एक दिल ले के आयी हूँ हजारों के दिलों में बसना चाहती हूँ - शक्ति रानी शर्मा
रमेश गोयत
कालका, 7 सितंबर 2024--हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सभी पार्टियों में चुनावी सर गर्मी तेज हो गई है वहीं दूसरी तरफ कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने शनिवार को एचएमटी पिंजौर से लेकर कालका माता मंदिर तक रोड शो निकाला जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक व पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके साथ ही शक्ति रानी शर्मा ने कालका माता मंदिर में माथा टेका और माता रानी का आशीर्वाद लिया इसके बाद शक्ति रानी शर्मा ने पिंजौर स्थित उनके चुनावी कार्यालय में हवन यज्ञ किया और इसके बाद चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र से उनका पुराना और गहरा नाता है। उन्होंने कहा ि कवह कालका के हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलेंगी , कालका की समस्याओं का भी निवारण करेंगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि कालका के विकास का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। कालका में स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार को लेकर जो भी मांगे हैं उन्हें पूरा करवाने का काम किया जाएगा ।
विधानसभा से बाकी प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि सामने वाले को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए। शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने सशक्त उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों की लिस्ट बार-बार रिवाइज हो रही है। शक्ति रानी शर्मा ने तमाम लोगो दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से भाजपा की प्रत्याशी बन कर आज कालका पहुंची हूँ मैं भाजपा पार्टी आला कमान का दिल से धन्यावाद करती हूं।
शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि आज कालका के कार्यकर्ता और लोगो का उत्साह देख कर यह साफ हो गया है कि जनता हमारे साथ है। पार्टी का घोषणापत्र जल्द जारी होगा। कालका के विकास का रोडमैप उस घोषणा पत्र में रखा जाएगा । शक्ति रानी शर्मा ने कहा मैं एक दिल लेकर कालका आयी हूँ और मेरा लक्ष्य कालका के तमाम लोगो के दिल मे बसना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →