हरियाणाः चलती ट्रेन में यात्री के बैग में लगी आग, 35 मिनट रुकी फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस
सिरसाः सिरसा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फाजिल्का रेवाड़ी एक्सप्रेस में एक बैग में अचानक आग लग गई। इससे पूरी बोगी में धुआं फैल गया और यात्रियों में अफरा-तरफी मच गई। लोग खांसते हुए बोगी से बाहर आए। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने पूरी बोगी खाली करवाकर यात्रियों को दूसरी बोगियों मेें सवार करवाया। करीब 35 मिनट के बाद ट्रेन डिंग रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। हालांकि पुलिस ने बैग रखने वाले व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
हालांकि लोगों का कहना था कि जि बैग में आग लगी उसमे पोटाशियम था लेकिन पुलिस ने किसी भी ज्वलनशील पदार्थ के होने से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि पंजाब के मुक्तसर से एक परिवार ट्रेन में सफर कर रहा था। उसके बैग में कपड़े थे व कुछ सामान था। उस पर किसी ने बीड़ी फेंक दी थी, जिससे उसमें आग लग गई। कोई ज्वलनशील पदार्थ संदिग्ध के पास नहीं पाया गया है। व्यक्ति की जांच की गई तो पता चला कि वह बरवाला में ईंट भट्ठे पर काम करता है और वही परिवार के साथ जा रहा था। उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →