अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहर:AQI 368, चंडीगढ़ और लुधियाना की हालत भी खराब
चंडीगढ़, 03 नवंबर, 2024ः पंजाब का अमृतसर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया वहीं दूसरा सबसे प्रदूषित शहर लुधियाना है, जहां एक्यूआई 339 दर्ज किया गया। जबकि चंडीगढ़ का एक्यूआई भी बहुत खराब स्थिति में हैं। जहां एक्यूआई 277 तक पहुंच चुका है।सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से 2 नवंबर की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, देश के सबसे प्रदूषित शहरों में अमृतसर व लुधियाना के अलावा हरियाणा के जींद व करनाल भी हैं।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार नवंबर में बारिश के आसार काफी कम हैं। अगले दो सप्ताह तक बारिश ना के बराबर ही होगी। यानी कि लोगों को नवंबर में भी प्रदूषण से परेशान होना पड़ सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →