पराली जलाने को लेकर आज SC में सुनवाई:एक्शन में आई पंजाब सरकार, 9 अधिकारियों पर केस दर्ज
चंडीगढ़, 04 नवंबर, 2024ः दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने के मामले में आज (सोमवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। बीती सुनवाई में पंजाब सरकार को गलत जानकारी और हरियाणा सरकार को असंतुष्ट जवाब देने के लिए फटकार लगाई थी। पंजाब सरकार ने इस सुनवाई से पहले एक्शन में नजर आ रही है।सरकार ने सुनवाई से पहले तीन जिलों के नौ अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। ये अपने क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने में असफल रहे हैं। इन नौ अधिकारियों के खिलाफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (CAQM) एक्ट, 2021 की धारा 14(2) के तहत अभियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →