चंडीगढ़ के सैक्टर 45-ऐ में श्रीमद् भागवत कथा रस महोत्सव आयोजित
चंडीगढ़, 06 नवंबर, 2024ः कार्तिक मास के पावन शुभ अवसर पर 4 नवंबर से 10 नवंबर, 2024 तक सूरज कुंड शिव मंदिर ,सैक्टर 45-ए, चण्डीगढ़ में श्री मद भागवत कथा रस महोत्सव, *भागवत रत्न परम श्रद्धेय श्री सुमन्त कृष्ण शास्त्री जी महाराज* द्वारा बरसाया जा रहा है। जिसका आयोजन श्री राधा सखी सत्संग मण्डली सैक्टर 45-ए, चण्डीगढ़ द्वारा करवाया गया है। आज द्वितीय दिवस राधा सखी सत्संग मण्डली, समस्त सुरज कुंड शिव मंदिर कमेटी के सदस्य के इलावा सैक्टर 45 व गांव बुडैल के श्रद्धालुओ ने बड़े हर्षोल्लास,उत्साह और श्रद्धा से शामिल हो कर श्री मद्भागवत कथा का रसपान किया। इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्थान के संस्थापक श्री अनुप सरीन ने व्यास गद्दी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →