अगर यह लंबी दाड़ी व दस्तार ना होती तो 1947 में पाकिस्तान की हद्द अटारी बार्डर तक ना होती- जथेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह
सिखों के साथ होते बर्ताव के बारे अस्पष्ट रूप से BJP पर कसा तंज़
करनाल,8 सितंबर, 2024 :
सिखों की लंबी दाड़ी व दस्तार से नफ़रत करने वालों को यह याद होना चाहिए कि अगर ये लंबी दाड़ी और पगड़ी न होती तो 1947 में पाकिस्तान की हद अटारी बॉर्डर न होता बल्कि दिल्ली उसकी हद होती। मेरठ और सहारनपुर का एरिया भी आज भारत में न होकर पाकिस्तान में होता। ये उद्ग़ार आज श्री अकाल तख़्त साहिब के पूर्व जत्थेदार व तख़्त श्री दमदमा साहेब के मौजूदा जत्थेदार सिंह साहेब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने हरियाणा सिख सम्मेलन में व्यक्त किए।
हरियाणा सिख एकता दल द्वारा आयोजित हरियाणा सिख सम्मेलन में बोलते हुए जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि राजनीतिक पार्टियाँ सिखों की वोटों व नोटों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन जब सिखों के हक़ देने की बात आती है तो सभी राजनीतिक पार्टियाँ उन्हें इग्नोर कर देती हैं। उन्होंने गुरुद्वारों में सरकारी दख़लंदाज़ी को सरकारों की गहरी साज़िश बताया ताकि सिख गुरु ग्रंथ साहिब से टूट जायें। उन्होंने हरियाणा सिख एकता दल द्वारा प्रदेश के सिखों को एक जुट करने के उपराले की भरपूर प्रशंसा की और इसे अन्य प्रदेश के सिखों के लिए एक नजीर बताया। इस से पूर्व बाबा गुरविंदर सिंह मांडी, बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा राज करेगा ख़ालसा व बाबा मेहर सिंह नबियाबाद ने भी अपने विचार रखे और सिख क़ौम की चड़दी कला के लिए क़ौमी एकता को समय की आवश्यकता बताया। मंच से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंच पर उपस्थित संत समाज को सिरोपे देकर सम्मानित किया।
हरियाणा सिख एकता दल की और से सिंह साहेब ने बाबा सुखा सिंह डेरा कार सेवा करनाल, बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा राज करेगा ख़ालसा डाचर, बाबा रजिंदर सिंह खालसा इसराना, बाबा गुरविंदर सिंह माँडी, बाबा तरलोचन सिंह नानकसर सिंघड़ा, बाबा अमरीक सिंह कार सेवा वाले, बाबा जोगा सिंह नानकसर करनाल, बाबा मेहर सिंह नबीआबाद, बाबा दिलबाग सिंह आनंदपुर साहेब, बाबा बाबू सिंह निसिंग, बाबा जोगा सिंह तरावड़ी, बाबा गुरमीत सिंह सिंग पंजोखरा साहेब, बाबा हरवेल सिंह पंथ अकाली बुड्ढा दल सफ़ीदों, बाबा गुरमीत सिंह एकता कॉलोनी करनाल, माता जसविंदर कौर दरड, बाबा जसवंत सिंह निर्मल कुटिया ज़रीफ़ा, बाबा सूरिंदर सिंह मंडोखड़ा साहेब बबैन को शाल व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →