← GO BACK
रोहतक के NH-9 पर सड़क हादसा, आपस में टकराए तीन वाहन
रोहतक में दिल्ली-हिसार नेशनल हाईवे नंबर 9 पर धुंध के कारण हादसा हुआ है। विजिबिल्टी कम होने के कारण खरकड़ा से महम के बीच हनुमान मंदिर के पास तीन वाहन आपस में टकरा गए। इन वाहनों में एक ट्रक, दो कार शामिल हैं। हादसे में कार में सवार व्यक्तियों को हल्की चोट लगी। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
← Go Back
←Go Back