Weather Update: पंजाब के 14 जिलों में धुंध का अलर्ट
चंडीगढ़, 17 नवंबर, 2024ः पंजाब में मौसम करवट बदल रहा है। तापमान में जहां लगातार गिरावट जारी है वहीं घना कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में कोहरे से राहत का अंदेशा नहीं जताया है। विभाग ने उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। जिसके चलते पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और समतल इलाकों में तापमान गिर रहा है।
पंजाब के 14 जिलों में आज भी धुंध का असर रहेगा। कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है। पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा और संगरूर में धुंध का लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →