पत्रकारों को मेडिकल कैशलेस सुविधा देने की घोषणा का सीएचजेयू ने किया स्वागत
- चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन मुख्यमंत्री सैनी का जल्द करेगी अभिनंदन
- मुख्यमंत्री सैनी से पत्रकारों की अन्य मांगे भी स्वीकार किए जाने का किया आग्रह
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों के लिए कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा का चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने स्वागत करते हुए पत्रकारों की बाकि मांगे भी स्वीकार करने का आग्रह किया है। सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व चेयरमैन बलवंत तक्षक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जल्द एक कार्यक्रम में अभिनंदन करने का ऐलान करते हुए सीएचजेयू ने सीएम के इस आश्वासन का भी स्वागत किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पत्रकारों की हाउसिंग सोसाइटी की मांग का मामला भी सरकार के विचाराधीन है और सरकार इसे गंभीरता से देख रही है।
सीएचजेयू ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएचजेयू की लंबे समय से चली आ रही मांग कर्मचारियों की तर्ज पर मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की मांग पूरी करने का ऐलान करके स्वागत योग्य कदम उठाया है। सीएचजेयू ने कहा कि हरियाणा में पत्रकारों के साथ-साथ हिंदी भाषा के समर्थक आंदोलनकारियों व एमरजेंसी के दौरान यातनाऐं झेलने वालों को पहले एक बराबर पेंशन मिलती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले हिंदी भाषीय समर्थक आंदोलनकारियों व एमरजेंसी के दौरान यातनाऐं झेलने वालों की पेंशन बढ़ाकर 20 हजार रूपए महीना कर दी गई थी, जबकि पत्रकारों की पेंशन अभी तक उनके बराबर बढ़ाई नहीं गई है। इसलिए अब पत्रकारों की पेंशन भी तुरंत बढ़ाने के अलावा पत्रकारों की अन्य लंबित मांगे भी तुरंत स्वीकार की जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →