← GO BACK
गुलाब चंद कटारिया का बड़ा बयानः कहा-हरियाणा को विधानसभा के लिए नहीं हुई ज़मीन अलॉट, देखें वीडियो चंडीगढ़, 17 नवंबर, 2024ः पंजाब-हरियाणा में गर्माए विधानसभा अलॉटमैंट के विवाद से जुड़ी बड़ी खबर आई है। गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि हरियाणा को विधानसभा के लिए अभी कोई जगह अलॉट नहीं की गई है हरियाणा सरकार का लंबे समय से इसे लेकर प्रस्ताव आया हुआ है जिस पर विचार चल रहा है। जब तक निर्णय नहीं लिया जाएगा तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता।
← Go Back
←Go Back