नगर निगम के महापौर ने गीता जयंती चोक पर हवन यज्ञ कर गीता जयंती का किया आगाज
-गीता के उपदेशों पर सभी को करना चाहिए अमल-मेयर
रमेश गोयत
पंचकूला, 9 दिसंबर। नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह की कड़ी में गीता जयंती चौक पर हवन कर यज्ञ में आहुति डाली। उन्होनंे कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीता उपदेशों पर सभी को अमल करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगर निगम कमीशनर अपराजिता भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण कृपा परिवार पिछले काफी समय से गीता जयंती के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहा है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता उपदेश में कहा था ’’कर्म करो फल की इच्छा मत रखो’’। उन्होंने बताया कि इन्सान को जीवन में अच्छे कर्म कर फल की इच्छा भगवान पर छोड देनी चाहिए। उन्होनंे कहा कि तीन दिवसीय गीता महोत्सव जिले में पूरी धूम धाम से मनाया जा रहा है और संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत श्लोको के उच्चारण से पंचकूला गीतामयी बन गया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में अनेको प्रकार के श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों का नजारा जिलावासियों को देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राजेश पूनिया, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, बीजेपी जिला प्रधान दीपक शर्मा, रंजिता मेहता श्री कृष्ण कृपा परिवार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, धर्मपाल सिंगला, राकेश गोयल, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनायाण गुप्ता, ब्रिजलाल, मुकेश सिंह, दिनेश गुप्ता, दीपक बंसल, दीपक लुथरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →