सहकारी समितियां विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा-राजेश जोगपाल
गुरुग्राम-III का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, दोनो अधिकारी सस्पेंड
रमेश गोयत
पंचकूला 10 दिसंबर। गुरुग्राम में सहकारी समितियां, गुरुग्राम-I के उप निरीक्षक एवं निरीक्षक सहकारी समितियां, गुरुग्राम-III का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा राजेश जोगपाल ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है। राजेश जोगपाल ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा और जिसके विरुद्ध भी सबूत सहित शिकायत आएगी, उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। आदेशों में कहा गया है कि संदीप कुमार, निरीक्षक, सहकारी समितियां, गुरुग्राम-III और जोगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, सहकारी समितियां, गुरुग्राम-I को तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान, उन्हें हरियाणा सिविल सेवाएं (सामान्य) नियम, 2016 के अध्याय-VII के नियम 83 एवं 85 के अंतर्गत देय निर्वाह भत्ता दिया जाएगा, बशर्ते कि वे नीचे निर्धारित मुख्यालय के निकट संपर्क नंबर और स्थानीय पत्राचार का पता प्रस्तुत करें तथा यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें कि निलंबन अवधि के दौरान वे किसी अन्य रोजगार, व्यवसाय, पेशे या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं। इसके अतिरिक्त, निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा, पंचकूला के कार्यालय में रहेगा।
बता दें कि एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दो अधिकारियों ने शेयर ट्रांसफर के नाम पर कथित तौर पर 25000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह चौंकाने वाला वीडियो पर मोबाइल कैद हो गया, जो वायरल हो गया था। सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया जवाबदेही की दिशा में एक आवश्यक कदम था। दो अधिकारियों का तत्काल निलंबन न केवल आरोपों की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि सहकारी समितियों के भीतर पारदर्शिता और अखंडता को बनाए रखने के लिए नियामक निकायों की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। इस तरह की कार्रवाई सोसायटी के सदस्यों के बीच यह विश्वास बहाल करने में महत्वपूर्ण हैं कि उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा और भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →