समाज कल्याण समिति ने चण्डीगढ़ में वृद्ध, विधवा एवं विकलांक पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 2000 प्रति माह करने की पुनः सिफारिश की
सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक
चण्डीगढ़ 10 दिसम्बर। चंडीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति की एक बैठक यूटी. गैस्ट हाउस में पूर्व सांसद सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति ने केन्द्र सरकार से एक बार फिर आग्रह किया कि वह चण्डीगढ़ में वृद्ध, विधवा एवं विकलांग लोगों को दी जाने वाली मासिक पैंषन को 1000 रूपये से बढ़ाकर 2000 रूपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को तुरन्त स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा की सरकारें यह पैंषन बढ़ाकर पहले ही लगभग 3000 रूपये प्रतिमाह कर चुकी हैं। जैन ने कहा कि चण्डीगढ़ में लगभग 25000 परिवार हैं जिनको इसका लाभ मिलेगा।
समिति को बतलाया गया कि चण्डीगढ़ प्रशासन ने उसकी उस सिफ़ारिश को लागू कर दिया जिसके अर्न्तगत प्रत्येक गरीब बच्ची को उसकी शादी पर विभाग की ओर से 31000 रूपये का शगुन दिया जायेगा। इस के लिये फंड भी उपलब्ध करवा दिये गये हैं तथा आवेदन पत्र भी आने शुरू हो गये हैं। इस के लिये शीघ्र ही राषि जारी होनी शुरू हो जायेगी।
बैठक में पुलिस विभाग की ओर से बतलाया गया कि चण्डीगढ़ में जो 63 बच्चे कई वर्षो से गुम हैं उनमें से 14 को ढूंढ लिया गया है तथा 49 बच्चे जिनमें 44 लड़कियां एवं 5 लड़के अभी भी गुम है उन्हें ढुढ़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि चण्डीगढ़ की लगभग सभी डिस्पैंसरियों में इवनिंग ओ.पी.डी. चालू की जायेगी तथा इस के लिये स्वस्थ्य विभाग अपना बजट शीघ्र ही प्रषासन को देगा तथा उसकी स्वीकृति के बाद यह निर्णय लागू हो जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनवरी में शहर के प्रमुख नागरिकों का एक सम्मेलन, गुलाब चन्द कटारिया, राज्यपाल पंजाब एवं प्रषासक चण्डीगढ़ प्रशासन की अध्यक्षता में किया जायेगा जिसमें शहर निवासियों को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान भारत के और अधिक कार्ड बनवाने को लेकर एक उपसमिति का गठन किया गया जिसमें डॉ. परमजीत सिंह, देवेश मोदगिल एवं डॉ. शीनू अग्रवाल शामिल हैं। बैठक में स्ट्रीट वैंडरज़ की रिक्त पड़ी स्थानों को शीघ्र भरवाने एवं उनकी अन्य समस्याओं के समाधान के लिये भी श्री देवेश मोदगिल की अध्यक्षता में एक उपसमिति का गठन किया गया जिसमें अनामिका वालिया, रेणु रिषी गौतम, कंवलजीत पंछी, तुलिका मेहता एवं पूनम जम्वाल शामिल हैं। इन समितियों से कहा गया कि वे अपनी रिपोर्ट अगली बैठक से पहले दे दें। बैठक में औरों के अतिरिक्त पालिका अरोड़ा, देवेश मोदगिल, कवंलजीत पंछी, अनामिका वालिया, गौरव गौड़, शीनु अग्रवाल, जगदीश कपूर, रेनु रिषी गौतम, लता गिरी, तुलिका मेहता, राजेन्द्र शर्मा, बिमसन अहूजा, करन वासुदेव भी शामिल हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →