← GO BACK
चंडीगढ़ में दलजीत दोसांझ के शो के लिए एडवाइजरी जारी
चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2024: चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शिप्रा बंसल ने 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले गायक दलजीत दोसांझ के शो के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में दलजीत दोसांझ और शो आयोजकों से कहा गया है कि गायक को 'पटियाला पैग', 'पंज तारा होटल' जैसे गाने नहीं गाने चाहिए या वैकल्पिक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाने नहीं गाने चाहिए. इसके साथ ही 25 साल से कम उम्र के युवाओं को शराब न परोसने की भी एडवाइजरी जारी की गई है.
← Go Back
←Go Back