12 से 15 दिसम्बर तक विश्व स्तरीय ऐतिहासिक खेल आयोजित- जोगपाल
नेशनल कल्चर पायथियन गेम्स 2024 का खेल स्टेडियम में किया शुभारम्भ
पायथियन चित्रकला प्रतियोगिता में 1000 से अधिक बच्चों ने लिया भाग
नेचर एव ंसेव इन्वायरमेंट थीम पर की चित्रकारी
रमेश गोयत
पंचकूला 12 दिसम्बर। रजिस्ट्रार सहकारी समितियां एवं नेशनल कल्चर पायथियन गेम्स के सचिव राजेश जोगपाल ने कहा कि 12 से 15 दिसम्बर तक विश्व स्तरीय ऐतिहासिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग अलग प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
जोगपाल स्थानीय परेड ग्राउंड में प्रथम नेशनल कल्चर पायथियन गेम्स 2024 के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। इसके बाद जोगपाल एवं प्रधान विजेंद्र गोयल ने प्रथम राष्ट्रीय पीथीएन सांस्कृतिक खेलों का शुभारंभ किया।
जोगपाल ने कहा कि “राष्ट्रीय सांस्कृतिक पाइथियन खेल कलात्मक और पारंपरिक खेल आयोजनों के आयोजन में एक नया मानदंड तैयार करेंगे। यह केवल प्रतिभा का उत्सव नहीं है, बल्कि अधिक समावेशी, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और वैश्विक रूप से जुड़े भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है।”
उन्होंने बताया कि चार दिवसीय पायथियन खेलों में संगीत, नृत्य, गायन, कविता, ड्राइंग और पेंटिंग, पारंपरिक खेलः म्यूजिकल चेयर, रोलर म्यूजिकल चेयर, बोरी रेस, मल्लखंब, योग, आर्म रेसलिंग, रस्साकशी और टेनिस वॉलीबॉल, मार्शल आर्टः गतका, ताइक्वांडो, कराटे, बागटूर और मयथाई और प्राचीन खेल गदायुद्ध का पुनरुद्धार, ई-स्पोर्ट्स, 50-बॉल क्रिकेट विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से सातवीं तथा आठवीं से 10वीं तक के दो समूहों में आयोजित की गई।
इसके पहले समूह का नेचर यानि प्रकृति तथा दूसरे समूह का सुरक्षित पर्यावरण यानि सेव इनवायरमेंट थीम रहा। चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इसके बाद ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 1630 वर्षों के बाद तत्कालीक परंपरागत संस्कृति एवं खेलों का राजेश जोगपाल व प्रधान विजेंद्र गोयल ने प्रथम राष्ट्रीय पीथीएन सांस्कृतिक खेलों का शुभारंभ किया गया जो लगातार 15 दिसंबर तक चलेंगे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, प्राध्यापक जयबीर रंगा, संजय आहूजा, वैश्विक स्तर के चेयरमैन बिजेन्द्र गोयल, पाइथियन काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रधान बी एच अनिल कुमार, फाउंडर एवं एमडी जेक्सटो इन्फ्रा डिवलेपमेंट सूमा लाहा, एस शिव कुमार, मोहम्मद ढाका, डा. राहुल उतराखण्ड, एमडी रजुवाल ईल्लाम बंग्लादेश, सुजान शाह शिमुल, अभिषेक मेहता, प्रविन्द्र, सहित कई देशों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →