राज्य सभा हेतु नामित सांसद रेखा शर्मा पहुंची पंचकूला भाजपा मुख्यालय, कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
सदस्यता अभियान के द्वितीय चरण में भाजपा सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य तय समय में पूर्ण करेगी - दीपक शर्मा
रमेश गोयत
पंचकूला: 12 दिसंबर: हरियाणा से राज्य सभा के लिए नामांकन भरने के बाद पहली बार रेखा शर्मा पंचकूला पार्टी मुख्यालय पहुँच कर प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान के द्रितीय चरण के प्रगति की समीक्षा बैठक की। गौरतलब है भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य पूर्ण करने के बाद अब दूसरे चरण में सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य प्रदेश स्तर पर चलाया रहा है। इस मौके पर रेखा शर्मा ने राज्यसभा हेतु उनके नाम के चयन के निर्णय के लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा वे देश के उच्च सदन में पंचकूला और हरियाणा के सर्वांगीण विकास, विशेषकर महिलाओ के हक़ की आवाज को पूरी मुखरता से उठाएंगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया की संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व एवं पद सक्रिय सदस्यों को ही दिए जाते है, पार्टी का सक्रिय सदस्य बनने के लिए आवश्यक है प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम पचास प्राथमिक सदस्य जोड़े। इस मौके पर नगर महापौर कुलभूषण गोयल, जिला महामंत्री वीरेंदर राणा, शिवालिक बोर्ड के चेयरमैन ओमप्रकाश देवीनगर, प्रदेश कार्यालय प्रमुख कमलजीत, वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंगला, भाग सिंह दमदमा व प्रदेश एवं ज़िले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →