पीयू को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2025 में विश्व स्तर पर 710वां स्थान मिला
एशिया में 189वां और भारत के विश्वविद्यालयों में 8वां स्थान मिला
रमेश गोयत
चण्डीगढ़, 12 दिसम्बर। पंजाब विश्वविद्यालय को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2025 में विश्व स्तर पर 710वां, एशिया में 189वां और भारत के विश्वविद्यालयों में आठवां स्थान मिला है। यह पहली बार है कि पीयू ने इस रैंकिंग में भाग लिया है।
मूल्यांकन किये गये 1,743 अग्रणी संस्थानों में से तीन महत्वपूर्ण मापदंडों पर्यावरणीय प्रभाव, सामाजिक प्रभाव और सुशासन के आधार पर यह स्थान हासिल किया। पाठ्यक्रम में स्थिरता और सामाजिक पहलुओं पर मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम, अपशिष्ट का पृथक्करण तथा बायोगैस, तृतीयक जल उपयोग और एलईडी कार्यान्वयन जैसे ऊर्जा प्रबंधन प्रयासों ने इस मान्यता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पीयू शिक्षा की गुणवत्ता, रोजगार क्षमता, शोध आउटपुट और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है, जो लगातार वैश्विक रैंकिंग में स्थिति को ऊपर उठाने में मदद कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →