दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट पर HC की 3 शर्तें
चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी टूर में चंडीगढ़ में शनिवार 14 दिसंबर यानी कल कॉन्सर्ट होगा। इसे रद्द करने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई में हाईकोर्ट ने कॉन्सर्ट पर 3 शर्तें लगा दी हैं।जिसमें कहा गया है कि कॉन्सर्ट रात 10 बजे तक ही होगा। शहर में सिक्योरिटी और ट्रैफिक की व्यवस्था प्रशासन को देखनी होगी। इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में हो रहे इस कॉन्सर्ट में आवाज 75 डेसिबल (DB) से ऊपर नहीं जानी चाहिए।
बता दें कि चंडीगढ़ में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के शो को रद्द करने की मांग सेक्टर-23 में रहने वाले रंजीत सिंह ने की थी। उन्होंने गुरुवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि दिलजीत के शो से शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा जाएगी। सुनवाई के दौरान अदालत ने यह भी कहा कि यह आयोजन किसी स्टेडियम में ही होना चाहिए था। इस तरह के शो के लिए भविष्य में सेक्टर-34 जैसे खुले इलाकों में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने आयोजकों को शो करने की इजाजत दे दी। शो संपन्न होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन को इसकी रिपोर्ट 18 दिसंबर तक कोर्ट में जमा भी करानी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →