चंडीगढ़ ब्लास्ट मामलें में आरोपियों की हुई पहचान, हाथ लगे कई अहम सुराग
चंडीगढ़, 13 सितंबर, 2024ः चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित कोठी में हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ी बड़ी खबर है। दोनों आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आरोपियों में एक नाम रोहन मसीह है। जो कि गांव पाशियां अमृतसर का रहने वाला है। जिस आतंकी हैप्पी पाशियां ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वह भी इसी गांव का रहने वाला है। 20 वर्षीय रोहन का पिछले कुछ समय से गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इसके बाद वह फतेहगढ़ साहिब के गांव पिंडी में अपने रिश्तेदारों के पास रहने लगा।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हमले के बाद जब आरोपी ऑटो से सेक्टर-18 पहुंचे तो वहां लाल बत्ती थी। उन्होंने ऑटो चालक से रेड लाइट जंप करने और तेज गति से गाड़ी चलाने को कहा। ऑटो ड्राइवर ने रेड लाइट जंप करने से साफ इनकार कर दिया। यह बात भी सामने आई है कि जिस ऑटो में सवार होकर हमला करने आरोप आए थे, दो दिन पहले उसी ऑटो से उन्होंने कोठी की रैकी की थी। बता दें कि आरोपियों की शिनाख्त पुलिस द्वारा जारी फोटो के जरिए हुई है। वहीं, पुलिस ने ऑटो चालक कुलदीप को हिरासत में ले रखा है। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक अधिकतर सैक्टर-43 बस स्टैंड पर ही होता है और वहीं सोता है।
पुलिस ने उस इलाके का सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ले ली है। वहीं, पुलिस ने इस संबंधी केस दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स, UAPA समेत केस धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, एनआईए समेत कई एजेंसियों की टीमों जांच में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →