दिलजीत दोसांझ ने शो को लेकर दी सफाईः कहा-मैने देश की नहीं सिर्फ चंडीगढ़ की बात की
चंडीगढ़, 17 दिसंबर, 2024ः पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर विवाद में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिलने के बाद भी यहां पर प्रफॉर्म करेंगे। मगर सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि उक्त बात वह पूरे भारत के लिए कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद दिलजीत ने इसपर सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ चंडीगढ़ की बात कर रहा है, भारत की नहीं। दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा- नहीं, ये गलत है। मैंने कहा चंडीगढ़ में वेन्यू की दिक्कत थी। इसलिए जब तक चंडीगढ़ में सही वेन्यू नहीं मिलता, मैं यहां पर शो नहीं करूंगा। बस बात इतनी ही थी। हालांकि इस पोस्ट को 20 मिनट बाद ही डिलीट कर दिया गया।

बता दें कि दिलजीत 26 अक्टूबर 2024 से पूरे भारत में टूर कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस टूर को दिल-लुमिनाटी टूर नाम दिया है। इसके तहत उन्होंने अपना पहला शो दिल्ली में 26 अक्टूबर को किया था। इसके बाद हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर में उन्होंने शो किया। अब 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में उनका कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इसके बाद 29 दिसंबर को गुवाहाटी में कॉन्सर्ट कर दिलजीत अपना टूर संपन्न करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →