हरियाणा चुनावः केजरीवाल की रिहाई पड़ेगी बीजेपी-कांग्रेस पर भारी? पढ़ें क्या बन रहे समीकरण
नई दिल्ली, 13 सितंबर, 2024ः आम आदमी पार्टी के लिए आज का दिन बेहद खास है। पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गई है। बता दें कि केजरीवाल पिछले 156 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद थे। अब उन्हें ऐसे समय में बेल मिली है जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उनकी पार्टी हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए केजरीवाल की जमानत बूस्टर के तौर पर काम करेगी।
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में पार्टी के दोनों धरुंदर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में उतरेंगे जिसका खामियाज़ा हो सकता है बाकि राजनीतिक दलों को भुगतना पड़े। यहां पर पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन सत्ता विरोधी लहर के चलते यह माना जा रहा है कि इस बार हरियाणा से बीजेपी की विदाई तय है। ऐसे में केजरीवाल और उनकी पार्टी इसे एक अवसर के तौर पर ले रही है।
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस और आप पार्टी ने गठबंधन किया था। इस बार भी राहुल गांधी ने गठबंधन की पहल की थी लेकिन हरियाणा के स्थानीय नेताओं के विरोध और सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने के कारण गठबंधन नहीं हो पाया। ऐसे में अब आप ने 90 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। हरियाणा में नामांकन कल आखिरी दिन था। अब हरियाणा में आप को जिताने की जिम्मेदारी केजरीवाल के कंधों पर आ गई है। अगर पार्टी सीटें ना भी जीते तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों को नुकसान कर सकती है। शायद इसीलिए राहुल गांधी गठबंधन पर जोर दे रहे थे।
केजरीवाल की रिहाई से कांग्रेस भी टेंशन में है क्योंकि आप कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगा सकती है। पार्टी पंजाब और दिल्ली से सटी सीटों पर अपना खास प्रभाव छोड़ सकती है। आप की शहरी इलाकों में अच्छी पकड़ है। केजरीवाल की रिहाई बीजेपी के लिए भी परेशानी का सबब बन सकती है। पार्टी ने हरियाणा चुनाव में कुछ ऐसे नेताओं को टिकट दिए हैं जो दूसरी पार्टियों से बगावत करके आए हैं। ऐसे में ये नाराज नेता भले ही चुनाव ना जीत पाए लेकिन कांग्रेस और बीजेपी का खेल जरूर बिगाड़ सकते हैं। वहीं आप पार्टी को हरियाणा में स्थापित होने में मदद मिल जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →