हरियाणा विधानसभा चुनावः कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की रैली, काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री
कुरुक्षेत्र, 14 सितंबर,2024ः हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वह कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। यहां जीटी बेल्ट पर लगते 6 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 8 SP, 20 DSP सहित 2500 पुलिस के जवान तैनात हैं।
रैली स्थल एरिया में शरारती तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमों ने होटलों और धर्मशालाओं में भी जांच की है। वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पंडाल के अंदर कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, हथियार, विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकता। इसके अलावा सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के कपड़े जैसे चुन्नी, लेडीज परस, बैग सहित ले जाने पर पाबंदी रहेगी।
शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीजेपी उम्मीदवार हैं, जो पहले कुरुक्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं. मोदी की रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि कुरुक्षेत्र क्षेत्र में पार्टी को मजबूत पकड़ बनाए रखने की जरूरत है. लेकिन इस बीच बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या चुनाव प्रचार के लिए बचे केवल 20 दिनों में मोदी हरियाणा में पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज करा पाएंगे?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →