← GO BACK
किसान महापंचायत से पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील
जींद, 15 सितंबर,2024ः हरियाणा के जींद में किसान संगठनों ने आज (रविवार) किसान मजदूर महापंचायत बुलाई है। यह महापंचायत सुबह 10 बजे उचाना की अतिरिक्त कपास मंडी में होगी। हालांकि इससे पहले देर रात पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर को कैथल में गुहला चीका और संगतपुरा के पास सीमेंट की बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया है।
← Go Back
←Go Back