चंडीगढ़ ब्लास्ट मामलाः हैप्पी पासियां के परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर दोष
चंडीगढ़ सेक्टर 10 में हुए बम ब्लास्ट के मामले में हैप्पी के पक्ष की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, जिसके चलते पुलिस लगातार उसके घर पर छापेमारी कर रही है और दूसरी ओर, हैप्पी के परिवार वाले अब पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. हैप्पी के परिजनों का कहना है कि पुलिस जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है अब उन्हें हैप्पी का कोई फोन नहीं आ रहा है .
चंडीगढ़ में हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. वहीं विदेश में बैठे हैप्पी के परिजनों ने पहली बार पत्रकार से खुली बातचीत की, उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और उन्होंने बताया कि हमारे पासपोर्ट भी पुलिस के पास हैं, लेकिन पुलिस जानबूझकर हमें परेशान कर रही है और हमारे परिवार के सदस्यों से कभी 2000 तो कभी 4000 रुपये ले रही है और उनके मोबाइल फोन भी ले रही है और जब उन्होंने हमारे घर पर छापा मारा तो वे वहां से चले गए उनके साथ कोई महिला पुलिस अधिकारी नहीं थी।
यहां बता दें कि चंडीगढ़ सेक्टर 10 में हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद पंजाब में पुलिस की ओर से लगातार गिरफ्तारियां की जा रही हैं. और इसका मास्टरमाइंड हैप्पी बताया जा रहा है. वहीं हैप्पी इस वक्त विदेश में बैठा है लेकिन परिवार इस बात से इनकार नहीं कर रहा है और कह रहा है कि वो सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →