पुलिस मामले में तीन युवतियों को रेस्क्यू किया
पंचकूला: स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा देह व्यापार
पुलिस मामले में तीन युवतियों को किया रेस्क्यू
मोबाइल पर व्हाट्सएप फोटो के साथ होता है रेट तय
विदेशी लड़कियां भी हो रही सप्लाई
पंचकूला 31 सितम्बर 2024। ट्राईसिटी में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का गौरखधंधा जोरो पर चल रहा है। लोगों को विदेशी लड़कियों की फोटो व्हाट्सएप पर भेजकर रेट फिक्स किए जाते है। देह व्यापार का गोरख धंधे में जहा लड़कियों के जिस्म की कीमत लगाईं जाती है। इन स्पा सैंटरो में विदेशी लड़किया सप्लाई हो रही है। जिससे देश व प्रदेश की सुरक्षा को खतरा है। पंचकूला के एमडीसी सेक्टर 4 स्थित स्पलैश सैलून में पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया। इससे पहले भी पुलिस ने 21 जुलाइ्र 2024 को सेक्टर 20 के स्पा सेंटर पर रेड कर 5 विदेशी लडकियां छुड़वाई थी। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। एसीपी शुक्रपाल और एसीपी आशीष की अगुवाई में हुई। कार्रवाई में महिला थाना की एसएचओ नेहा संधु भी मौके पर मौजूद रहीं। मामले में आरोपी हरीश अरोड़ा को गिरफ्तार किया। सभी को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जहां हरीश अरोड़ा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और युवतियों के बयान दर्ज किए गए। शिकायतकर्ता रिकी धर्माणी के वकील संदीप शर्मा ने बताया कि स्पा सेंटर में 2000 रुपए की फीस लेकर प्रवेश दिया जाता था और अंदर व्यभिचार का काम किया जाता था। पुलिस ने एक नकली ग्राहक बनाकर 4000 रुपए देकर सैलून में भेजा। ग्राहक को डील पक्की होने पर मिस कॉल देने के लिए कहा गया। जैसे ही मिस कॉल आई, पुलिस ने सैलून में छापा मारा। मौके पर पुलिस को कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं।
बाक्स
शहर भर में कुकरमुत्ते की तरह खुले सैंटर
शहर में बॉडी मसाज की आड़ में गंदा धंधा चल रहा है। फोन कर दो हजार में फूल मस्ती की गारंटी मिल रही है। स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कयिां मोबाइल फोन व मैसेज से लोगों को फंसा रही है। ‘हैलो सर, गुड आॅफ्टरनून। आप बॉडी मसाज कराना चाहते हैं। सर हमारे यहां दो हजार रुपये में एक घंटा फुल बॉडी मसाज के साथ इंटरटेमेंट (मनोरंजन) इंज्वॉय (मस्ती) भी है। आधा घंटे का फेसियल भी होगा। सर आप कब आ रहे हैं? मोबाइल फोन पर सुरीली आवाज में एक युवती मसाज से जुड़ी जानकारी दे रही थी। उससे पूछा गया कि मसाज तो समझ में आ गया, यह इंटरटेंमेंट और इंज्वॉयमेंट क्या है? जब आइएगा तो सब पता चल जाएगा। हम बता नहीं पाएंगे। मसाज तो अतीत से होता रहा है, लेकिन मौजूदा समय मसाज के नाम पर जो परोसा जा रहा है, उसे सामाजिक मान्यता नहीं मिली है। पुरुष की मसाज कम उम्र की लड़कियां कर रही हैं। यह मसाज पार्लर शहर भर में कुकरमुत्ते की तरह खुल गए हैं। स्पा सेंटर में र्ग्राहकों के पहुंचते ही कोड वर्ड में हाफ और फुल मसाज के रेट तय होते थे। इसके बाद लड़कियों के एलबम से फोटो दिखाई जाती थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →