चरखी दादरी: फोगाट खाप ने ट्रैक्टर मार्च और आंदोलन को लेकर बनाई रणनीति
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 23 जनवरी। चरखी दादरी में आयोजित फोगाट खाप की कार्यकारिणी बैठक में 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च और किसान आंदोलन को लेकर अहम चर्चा हुई। प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में हुई इस बैठक में खाप ने किसान संगठनों को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
14 फरवरी तक की चेतावनी
फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी जायज मांगों को लेकर अनशन पर हैं। केंद्र सरकार ने 14 फरवरी तक उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। यदि सरकार इस समय सीमा तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो उत्तर भारत की सभी खाप पंचायतें मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगी।
किसान संगठनों के साथ खाप का एकजुटता का संदेश
प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि हाल ही में हिसार में उत्तर भारत की सभी खाप पंचायतों ने किसान संगठनों के साथ मिलकर एकजुटता दिखाई। उन्होंने दोहराया कि खाप पंचायतें और किसान संगठन अब मिलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे। खाप प्रधान ने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि सरकार किसानों की जायज मांगों को समय रहते पूरा करे।"
26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की तैयारी
बैठक में 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर भी रणनीति बनाई गई। खाप ने सभी किसानों और संगठनों से इसमें भाग लेने की अपील की।
आंदोलन का बड़ा रूप लेने की चेतावनी
अगर 14 फरवरी तक सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया, तो आंदोलन और बड़ा होगा। प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान संगठन और खाप पंचायतें मिलकर सरकार पर दबाव बनाएंगी। उन्होंने किसानों से संयम बनाए रखने और एकजुटता के साथ संघर्ष करने का आह्वान किया।
सरकार से उम्मीद
खाप प्रधान ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार 14 फरवरी से पहले सकारात्मक रुख अपनाते हुए डल्लेवाल की मांगों को पूरा करेगी, ताकि आंदोलन को बड़ा रूप लेने से रोका जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →