चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट बैठक में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए बड़े फैसले
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ, 23 जनवरी। गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई, जिसमें राज्य सरकार ने महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए अहम योजनाओं पर चर्चा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया को जानकारी दी।
लाडो लक्ष्मी योजना बजट सत्र में पेश होगी
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना लेकर आएगी, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
योजना के मुख्य बिंदु:
18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह सहायता दी जाएगी।
योजना का लाभ 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाली महिलाएं ले सकेंगी।
आवेदक महिलाओं के पास बीपीएल या एएवाई (अंत्योदय अन्न योजना) कार्ड होना अनिवार्य होगा।
योजना बजट सत्र में पेश की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कैबिनेट बैठक में इस योजना पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है, लेकिन सरकार बजट में इसका प्रावधान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, "हम अपने मेनिफेस्टो के एक-एक वादे को पूरा करेंगे।"
दिव्यांग पेंशन नियम में संशोधन
कैबिनेट बैठक में हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी गई।
संशोधन के बाद 10 और श्रेणियों के दिव्यांगजन मासिक पेंशन के दायरे में आएंगे।
इस फैसले से 32,000 दिव्यांगजनों को सीधा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का बड़ा प्रयास है।
मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं और दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बजट सत्र में इन योजनाओं को लागू कर जनता के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →