जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 59वें दिन भी जारी, सेहत में सुधार
आज 59 वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा, डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ताजा हवा एवम धूप में आने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि 28 जनवरी को दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ होंगे एवम 30 जनवरी को श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के भोग पड़ेंगे जिस दिन बड़ी संख्या में किसानों से मोर्चे पर पहुंचने की अपील करी गयी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने कहा कि किसान मोर्चे की अब तक कि कामयाबी परमात्मा-वाहेगुरु जी एवम गुरुओं को समर्पित है एवम आगे भी उन्हीं के आशीर्वाद से मोर्चा पूर्ण कामयाबी के मुकाम तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्वयं कुछ नहीं किया, केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने का कार्य परमात्मा-वाहेगुरु जी ने किया है और वाहेगुरु से अरदास है कि मोर्चे को इसी तरह मजबूती बख्शें। किसान नेताओं ने कहा कि 30 जनवरी को किसानों को अधिक से अधिक संख्या में दातासिंहवाला-खनौरी मोर्चे पर पहुंचकर किसान मोर्चे की मजबूती एवम जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए होने वाली अरदास में शामिल होने की अपील करी गयी है। 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत देशभर में 12 से 1.30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे जिसकी तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। सधन्यवाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →