Himachal News : CM सुक्खू ने ढगवार में रखी 225 करोड़ के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला
बाबूशाही ब्यूरो, 23 जनवरी 2025
धर्मशाला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को ढगवार में 225 करोड़ रुपये की लागत वाले मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की आधारशिला रखी। प्लांट का 20 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। यह प्लांट 5.5 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है।
इसमें हमीरपुर, चंबा व कांगड़ा जिला के दूध उत्पादकों का दूध एकत्रित कर प्रोसेसिंग के लिए लाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आधारशिला रखने के बाद प्लांट के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इस मौके पर पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भवानी पठानिया, डिप्टी चीफ व्हिप केवल सिंह पठानिया, विधायक आशीष बुटेल, सुदर्शन बबलू, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी गोकुल बुटेल, पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, चेयरमैन रामचन्द्र पठानिया, धर्मशाला से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र जग्गी, धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीना शर्मा, एपीएमसी चेयरमैन कांगड़ा नरेंद्र मोंगरा इत्यादि मौजूद रहे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →