कुपवाड़ा में शहीद हुआ पंजाब का जवान, CM ने व्यक्त किया दुख
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दहशतगर्दों द्वारा की गई गोलीबारी के दौरान मानसा के गांव अकलीया का 24 वर्षीय अग्निवीर जवान लवप्रीत सिंह शहीद हो गया है।
इस पर कम भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए दुख साझा किया । उन्होंने लिखा,"परिवार के प्रति दिल से संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। बहादुर जवान के देश प्रति हौसले और धैर्य को दिल से सलाम।
मुसीबत के इस वक्त में पंजाब सरकार परिवार के साथ है और वादे के मुताबिक हर संभव मदद की जाएगी। हमारे लिए हमारे जवान हमारा मान हैं, चाहे वो अग्निवीर ही क्यों न हों।"