कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र और प्रत्येक जिले में एक-एक जिला आयुष केंद्र किये जाएंगे स्थापित - आरती राव
भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में प्रदेश के अस्पतालों को जल्द मिलेंगे 800 डॉक्टर - स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री ने महर्षि पंतजलि की प्रतिमा का अनावरण, हरियाणा योग आयोग की बिल्डिंग के विस्तार का किया उद्घाटन
रमेश गोयत
पंचकूला, 24 जनवरी - स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र बनाने के प्रस्ताव को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। साथ ही प्रत्येक जिले में एक-एक जिला आयुष केंद्र स्थापित किया जाएगा, ताकि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के व्यावहारिक और उपचारात्मक दृष्टिकोण को सुदृढ़ किया जा सके।
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव आज सेक्टर-3 पंचकूला स्थित हरियाणा योग आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी।
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने महर्षि पंतजलि की प्रतिमा का अनावरण, हरियाणा योग आयोग की बिल्डिंग के विस्तार का उद्घाटन किया। साथ ही आयुष विभाग की वैबसाइट और पत्रिका का विमोचन किया। आयुष विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जायजा लिया।
प्रदेश में जल्द होगी डाक्टरों की भर्ती
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री ने कहा कि आयुष शब्द का अर्थ है जीवन और यह भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का समूह है। इस चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार नें आयुष मंत्रालय का गठन 2014 में एक अलग मंत्रालय के रूप में किया। इसमें मुख्यता आयुर्वेद, योग एवं नैचुरोपैथी, यूनानी, सिदधा एवं होम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली शामिल है।
उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेंगी कि हरियाणा योग आयोग को पर्याप्त स्टाफ मिले, ताकि लंबित परियोजनाएं जल्द ही अपना ठोस रूप ले सकें। उन्होंने बताया कि एचपीएससी के माध्यम से करीब 800 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। ये भर्ती जल्द ही पूरी होगी और प्रदेश में डॉक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इससे
प्रदेश में चल रहे चार आयुर्वेदिक अस्पताल
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा द्वारा प्रदेश में 4 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1 यूनानी अस्पताल, 6 आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, 6 पंचकर्मा केन्द्र, 515 आयुर्वेदिक, 19 यूनानी और 26 होम्योपैथिक औषधालय स्थापित किये हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21 जिला अस्पतालों, 96 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 109 प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों में आयुष ओपीडी की सुविधा प्रदान की जा रही है।
शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है सूर्य नमस्कार परियोजना
सुश्री आरती सिंह राव ने बताया कि सूर्य नमस्कार परियोजना शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। साथ ही मन और आत्मा को पोषण भी देती है। यह कार्यक्रम दो महान विभूतियों स्वामी विवेकानंद और महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती को समर्पित है, जिन्होंने शिक्षा, आत्म-चेतना और सामाजिक सुधार के क्षेत्रों में अमिट छाप छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि योगासन को खेल के रूप में बढ़ावा देना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है। योगासन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्यधारा में लाने के लिए खेल विभाग के साथ मिलकर इसे सुनिश्चित किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जगदीप आर्य, आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा, हेल्थ विभाग के महानिदेशक डा. मनीष बंसल, योग आयोग के रजिस्ट्रार डा. राजकुमार, सिविल सर्जन पंचकूला डा. मुक्ता कुमार, डा. वंदना, सुषमा नैन, डा. दलीप मिश्रा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →