Youth Murdered in Manali Winter Carnival: मनाली विंटर कार्निवल में युवक की हत्या, बोतल से गले पर किया वार, दर्शकदीर्घा में लहूलुहान मिला
बाबूशाही ब्यूरो, 23 जनवरी 2025
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में चल रहे राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। कार्निवल के दौरान नगर परिषद के कार्यालय के समीप अचानक युवक का किसी ने गला रेत दिया।
हालांकि युवक को पुलिस अस्पताल लेकर आ रही थी लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, मनुरंगशाला में विंटर कार्निवल के कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के कार्यालय के पास दर्शक दीर्घा में ही वशिष्ट गांव के दक्ष पर किसी ने बोतल से गले में वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह से लहूलुहाल हो गया।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी उसे तुरंत अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक हमला करने वालों का पता नहीं चल पाया है। उधर, अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ गए हैं। अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़ को समझाने थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया।
गुरुवार सुबह 10:00 बजे ही विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमण कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। हत्या मामले की जानकारी देने के लिए एसपी गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन खुद मनाली पहुंचे। उन्होंने कहा कि हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि युवक को बोतल से गले पर वार किया गया। पुलिस की जांच जारी है। इस मामले में और गिरफ्तारी होने की संभावना से उन्होंने इन्कार नहीं किया। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →