Himachal News: मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान हुए हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो, 24 जनवरी 2025
कुल्लू। जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस बात की जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई, जिसके चलते एक युवक की शीशे की बोतल मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस की टीम ने मृतक युवक दक्ष उम्र 19 निवासी वशिष्ठ के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
एसपी कुल्लू गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि बुधवार रात मनु रंगशाला में दो युवकों के बीच पहले बहस हुई और उसके बाद एक युवक ने शीशे की बोतल से युवक के गले पर वार किया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। रात के समय ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई और थोड़ी ही देर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
अब पुलिस की टीम आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि पुलिस अभी भी इस मामले की छानबीन कर रही है।
युवक की हत्या पर महानाटी स्थगित
विंटर कार्निवाल के दौरान गुरुवार को राइट बैंक की महिलाओं की महानाटी भी रखी गई थी, लेकिन युवक की हत्या के चलते इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया और अब यह नाटी शुक्रवार को आयोजित की जाएगी या नहीं। इसे लेकर अभी प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन कार्निवल की चौथी सांस्कृतिक संध्या यहां पूरी तरह से बंद रही। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →