Himachal News: मुख्य सचिव का रेरा चेयरमैन पद को आवेदन, सक्सेना मार्च में पूरा कर रहे हैं कार्यकाल, सरकार से ली थी NOC
बाबूशाही ब्यूरो, 24 जनवरी 2025
शिमला। सरकार में ब्यूरोक्रेसी के मुखिया यानी मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा के अध्यक्ष के पद पर दावेदारी जताई है। उन्होंने इस पद के लिए आवेदन कर दिया है। इससे पहले मुख्य सचिव ने आवेदन के लिए राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लिया था।
डा.श्रीकांत बाल्दी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से रेरा में एक चेयरमैन और दो मेंबर्स के पद खाली हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने गुरुवार 23 जनवरी तक आवेदन मांग रखे थे। इसके लिए दस से ज्यादा पूर्व अफसरों ने आवेदन किए हैं। हालांकि इसमें दो नाम महत्त्वपूर्ण हैं। एक वर्तमान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और एक पूर्व मुख्य सचिव आरडी धीमान। धीमान वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त हैं और अपना कार्यकाल वहां पूरा करने वाले हैं।
क्योंकि रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में 65 साल उम्र या पांच साल का कार्यकाल मिल जाता है। इसीलिए यहां नियुक्ति के लिए अफसरों में इच्छा रहती है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी इसी साल मार्च के महीने में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। इसलिए उन्होंने अब नए पद के लिए आवेदन किया है। प्रबोध सक्सेना के आवेदन करने के साथ ही नए मुख्य सचिव के लिए भी अफसरशाही में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →