सेक्टर-38 में पुलिस पर फायरिंग कर साथी को छुड़ा ले गए आरोपी, शहर में अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ 23 जनवरी: 26 जनवरी से पहले सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र शहर में लगाए गए नाकों पर बड़ा हादसा हुआ। सेक्टर-38 ए की ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पास वीरवार शाम एक मारुति फ्रांक्स कार सवार ने पुलिसकर्मियों पर चार गोलियां चलाईं और अपने साथी को छुड़ाकर फरार हो गया। घटना थाना 39 और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के पुलिसकर्मियों के साथ हुई। हालांकि, इस वारदात में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है।
घटना का विवरण
थाना 39 के बीट कांस्टेबल प्रदीप ने नाके के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन कार चालक ने रुकने के बजाय तेजी से भागने की कोशिश की। कुछ दूरी पर उसने अपने एक साथी को कार से उतार दिया। कांस्टेबल प्रदीप ने उसे दबोच लिया।
इस दौरान, कार चालक वापस लौट आया और पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के सीनियर कांस्टेबल दीप ने प्रदीप की मदद की और दोनों ने कार चालक को पकड़ लिया।
पिस्टल से चलाईं गोलियां
पकड़े जाने पर कार चालक ने कार से पिस्टल निकालकर चार गोलियां चलाईं। एक गोली कांस्टेबल दीप को निशाना बनाकर चलाई गई, लेकिन वह झुककर बच गए। इस बीच, पकड़ा गया आरोपी भाग निकला और दोनों आरोपी कार लेकर फरार हो गए।
कार लुधियाना की निवासी के नाम रजिस्टर
पुलिस जांच में पता चला है कि कार लुधियाना निवासी ज्योति वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस टीम कार मालिक से पूछताछ के लिए लुधियाना रवाना हो चुकी है।
कातिलाना हमले का केस दर्ज, शहर में नाकाबंदी
थाना 39 में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और कातिलाना हमले के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है, ताकि आरोपी फरार न हो सकें।
आतंकी और ड्रग्स लिंक की आशंका
पुलिस को शक है कि घटना ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। सेक्टर-38 ए की कॉलोनी में पहले भी कई बार ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस गैंगस्टर गगन की तलाश में पहले से ही इस इलाके में तैनात थी। साथ ही, इस घटना के आतंकी लिंक होने की भी जांच की जा रही है, क्योंकि इसी थाना क्षेत्र में बम फेंकने का इनपुट पहले से मिला हुआ है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →