पंचकूला में अवैध हुक्का बार पर छापा, क्लब मालिक और पार्टनर गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 24 जनवरी :
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर पंचकूला पुलिस ने नशा रोकथाम अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-5 स्थित वेदा रेस्टोरेंट एंड बार पर छापा मारा। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अवैध हुक्के समेत अन्य सामान बरामद किया और क्लब के मालिक शिवम अग्रवाल और पार्टनर रिषभ मनचंदा को गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर जिले सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने सेक्टर-5 में चल रहे इस रेस्टोरेंट और बार पर छापा मारा। मौके पर फ्लेवर हुक्के परोसे जा रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान सात हुक्के, सात चिलम और सात फ्लेवर तंबाकू बरामद किए। आरोपियों से लाइसेंस और अनुमति के बारे में पूछने पर वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने क्लब के मालिक शिवम (निवासी सेक्टर-7, पंचकूला) और पार्टनर रिषभ (निवासी सेक्टर-7, पंचकूला) को मौके पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अन्य पार्टनरों, वैभव शर्मा और मैनेजर निक्कू पांडे (निवासी चंडीगढ़), के नाम भी सामने आए हैं।
थाना सेक्टर-5 में भारतीय दंड संहिता की धारा 223(B), 271 और 272 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस कमिश्नर का बयान
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कहा, "नशा न केवल व्यक्ति बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है। ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।"
नागरिकों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →