फरार आरोपी दीपक होमगार्ड गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा
रमेश गोयत
पंचकूला, 24 जनवरी: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) फरीदाबाद की टीम ने 20 दिसंबर 2024 से फरार चल रहे आरोपी दीपक होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया। दीपक, जो फरीदाबाद के बदरपुर सैयद गांव का निवासी है, पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप था।
मामले का विवरण:
शिकायतकर्ता शिवेंद्र होमगार्ड ने आरोप लगाया था कि दीपक, जो होमगार्ड कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत था, ने नजदीक ड्यूटी लगाने के बदले 7,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने 20 दिसंबर को छापा मारकर दीपक को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया।
रिश्वत और सबूत बरामद:
भागते समय दीपक ने ईएसआई चौक के पास 7,000 रुपये की रिश्वत राशि और अपनी कार छोड़ दी थी। एसीबी ने कार और रिश्वत की रकम बरामद कर सबूत के तौर पर कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तारी और न्यायिक प्रक्रिया:
दीपक को 23 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट, फरीदाबाद में पेश किया गया। अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया।
जमानत याचिकाएं खारिज:
दीपक की जमानत याचिका पहले 7 जनवरी को जिला अदालत और 20 जनवरी को उच्च न्यायालय चंडीगढ़ द्वारा खारिज कर दी गई थी।
आरोपी पर लगे आरोप:
आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीबी अब पूरे रैकेट की जांच कर रही है।
यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ हरियाणा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →