शोक समाचार : प्रेस क्लब कुल्लू के महासचिव जसपाल सिंह पाल के पुत्र गुंजन पाल का आकस्मिक निधन
बाबूशाही ब्यूरो, 24 जनवरी 2025
कुल्लू। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के महासचिव जसपाल सिंह पाल के पुत्र गुंजन पाल सिंह के आकस्मिक निधन से कुल्लू की पत्रकार विरादरी शोक में डूब गई है। गुंजन पाल की दो दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ी और उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यू हुई। गुंजन पाल 33 वर्ष के थे।
उधर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रणेश राणा और एनुयूजे इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शशिभूषण पुरोहित सहित अन्य सदस्यों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में प्रेस क्लब के सभी सदस्य शोकाकुल परिवार के साथ हैं और उन्होंने गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि भगवान दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस घटना से कुल्लू शहर में भी शोक की लहर है। कुल्लू व्यापार मंडल ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →