गुजरात में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुसलमान सड़कों पर उतरे, गिरफ्तारियां हुईं
गुजरात: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद गुजरात के अहमदाबाद में कुछ मुस्लिम संगठनों ने हंगामा किया। सैकड़ों लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर और नारे लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने एआईएमआईएम नेताओं सहित दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
अहमदाबाद की सिदी सैयद जाली मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद सड़क पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तख्तियों पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ नारे भी लिखे हुए थे। उत्तराखंड के बाद सरकार ने गुजरात में भी समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक समिति गठित की है।
पुलिस ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर थाने ले गयी।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →