पूंडरी से विधायक रणधीर गोलन ने ज्वाइन की कांग्रेस
निर्दलियों समेत करीब 50 विधायक व पूर्व विधायक कांग्रेस में हो चुके हैं शामिल- हुड्डा
रोहतक, 25 सितंबर 2024। पूंडरी से विधायक रणधीर सिंह गोलन ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। हुड्डा ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। हुड्डा ने कहा कि रणधीर सिंह गोलन ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उनके कांग्रेस में आने से पूंडरी और आसपास के क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस का समर्थन किया था।
अबतक निर्दलीयों समेत अन्य दलों को छोड़कर करीब 50 विधायक, पूर्व विधायक, सांसद व पूर्व सांसद कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश में आज कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है। जनता वोटिंग के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही है और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना चाहती है। क्योंकि बीजेपी ने हर वर्ग के साथ धोखा किया है। खासतौर पर इस सरकार ने दलित और पिछड़ों के अधिकारों व आरक्षण पर कुठाराघात किया है।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा संविधान और आरक्षण विरोधी मानसिकता से पीड़ित है। भाजपा ने पक्की नौकरियां खत्म कर कौशल निगम को लागू करके दलित-पिछड़ों के आरक्षण पर कुठाराघात किया है। इसी तरह बीजेपी ने 5000 सरकारी स्कूलों को बंद करके और सरकारी शिक्षा तंत्र को निजी हाथों में सौंपकर भी सबसे बड़ा आघात वंचित वर्गों के आरक्षण पर पहुंचाया है। आरक्षण का लाभ सरकारी शिक्षा और नौकरियों में ही मिलता है, लेकिन भाजपा इन दोनों को ही खत्म करने पर तुली है। लेकिन अब बीजेपी की इस संविधान विरोधी नीति पर अंकुश लगाने का वक्त आ गया है। जनता इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संविधान और आरक्षण बचाने की यह लड़ाई हमारे लिए राजनीतिक ही नहीं बल्कि निजी भी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बनाए जिस संविधान ने दलित-पिछड़ों को आरक्षण दिया, उस पर उनके पिता स्व. चौ. रणबीर सिंह हुड्डा के भी हस्ताक्षर हैं। उनके पिता ने भी बाबा साहेब के नेतृत्व में संविधान निर्मात्री सभा में बतौर सदस्य काम किया है। इसलिए हम किसी भी सूरत में बीजेपी के संविधान व आरक्षण विरोधी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल निगम की व्यवस्था को सुधारा जाएगा। कौशल कर्मियों को रेगुलर करते हुए उन्हें उचित वेतन दिया जाएगा। साथ ही पक्की भर्तियों में आरक्षण की व्यवस्था को पूर्ण रूप से लागू करते हुए फिर से एससी-ओबीसी समाज को उनका अधिकार दिया जाएगा। शिक्षा के निजीकरण पर भी ब्रेक लगाते हुए सरकारी शिक्षा तंत्र को मजबूती देने पर भी कांग्रेस जोर देगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →