अग्रवाल समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन को विजयी बनाने की दिया भरोसा।
पिछले 15 वर्षों से अग्रवाल सभा पंचकूला में नहीें हुए चुनाव।
पंचकूला, 16 सितंबर:2024-- पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन के प्रचार को उसे समय भारी बल मिला जब उनके पंचकूला निवास पर अग्रवाल समाज के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बड़ी संख्या में पहुंच उन्हें तन, मन, धन से पूरा सहयोग और समर्थन देने का वादा किया। इस प्रतिनिधि मंडल में पंचकूला अग्रवाल समाज से विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें संत्य कुमार गुप्ता अग्रवाल सभा के संस्थापक, लख्मी चन्द गर्ग प्रधान सनातन धर्म चैरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला के नेतृत्व में व डाक्टर नरेश मित्तल चेयरमैन माता मन्शा देवी गोधाम पंचकूला की अगुवाई में कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्रमोहन से मुलाकात की।
सभी सदस्यों में अपनी समस्या रखते हुए बताया कि पिछले 15 वर्ष से अग्रवाल सभा पंचकूला के चुनाव मौजूदा विधायक के प्रभाव के कारण रूके हुए है जिससे पंचकूला अग्रवाल समाज में भारी रोष है। उनका कहना है कि अग्रवाल सभा के चुनाव शीघ्र करवाएं जाएं।
रजिस्ट्रार फर्म व सोसाईटी द्वारा बार-बार आदेश देने के बावजूद स्थानीय विधायक के दवाब के दवाब के कारण चुनाव नही हो पा रहे हैं क्योंकि उन्होंने ही कन्वीनर पद पर अपने व्यक्ति को नियुक्त करवाया हुआ है।
चन्द्रमोहन ने आश्वासन दिया है कि चुनाव जीतने पर अग्रवाल समाज की इस समस्या का निवारण जरूर किया जाएगा तथा सभी अग्रवाल समाज के लोगों ने ने भी चन्द्रमोहन को आगामी चुनाव में विजयी दिलाने का भरोसा दिलाया है।
चन्द्र मोहन ने 16 सितम्बर को बरवाला के गांव बतोड़, टैंपो यूनियन, नया गांव, भगवानपुर, बरैली, कामी, सुन्दरपुर और सेक्टर 15 पंचकूला में 12 जनसभाएं की गई। इन सभी जनसभाओं में लोगों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं चन्द्रमोहन के सामने रखी तथा कांग्रेस प्रत्याशी ने भी चुनाव जीतने के बाद उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम का आयोजन में सतीश कुमार, अनिल कुमार, पुनीत जैन, प्रमोद गुप्ता, योगेश, जय भगवान, तरसेम गर्ग, विकास गोयल, राजेश शर्मा, राकेश कुमार, श्याम लाल बंसल, पवन मित्तल, प्रवीन जैन, कश्मीरी लाल गोयल, अनिल गुप्ता, किसन जैन, पाला राम अग्रवाल, सतीश,नवीन बंसल एडवोकेट, गायक राकी मित्तल व सुभाष गोयल व चन्द्रभान भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →